फोटो: News18
कपिल शर्मा के शो में दिखेंगे नए चेहरे
टीवी का सबसे मशहूर शो द कपिल शर्मा शो जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला है। मेकर्स ने शो के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि सितंबर में शो ऑन एयर होगा। इस बार शो में कई नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं हालांकि इनके नाम की पुष्टि नहीं की गई है। वर्तमान में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा है।
Tags: The kapil sharma show, Kapil Sharma, TKSS, Krushna Abhishek
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
अर्चना पूरन सिंह ने छोड़ा कपिल शर्मा शो, शेखर सुमन के साथ इस शो में दिखेंगी
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अब अर्चना पूरन सिंह दिखाई नहीं देंगी। अब अर्चना कॉमेडियन-एक्टर शेखर सुमन के साथ नया शो लेकर आ रही है। नए शो के बारे में जानकारी अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि नया शो कब आएगा। मगर फैंस नए शो को लेकर काफी उत्साहित हो गए है। कई फैंस कपिल शर्मा शो छोड़ने पर दुखी भी हैं।
Tags: Archana Puran Singh, The kapil sharma show, Kapil Sharma
Courtesy: AajTak News
फोटोः India TV News
द कपिल शर्मा शो पर दर्ज हुई एफआईआर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी कोर्ट में एक वकील ने कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस शो के एक एपिसोड में कोर्टरूम के एक सीन में अभिनेताओं को शराब पीते दिखाया गया था जिसे एफआईआर में कोर्ट की तौहीन का आरोप लगा है। साथ ही शो पर महिलाओं पर भद्दे कॉमेंट्स करने का भी आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने द कपिल शर्मा शो को बेढंगा और बेहूदा बताया है।
Tags: Entertainment, The kapil sharma show, FIR, drinking alcohal
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: SonyLive
सामने आई 'द कपिल शर्मा शो की तारीख, पहले एपिसोड में नज़र आएंगे अजय देवगन और अक्षय कुमार
मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर अगस्त 21 से सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहा है। इसके पहले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर अजय देवगन और अक्षय कुमार नजर आएंगे। इस दौरान अजय अपनी फिल्म 'भुज' और अक्षय फिल्म 'बेल बॉटम' को प्रमोट करेंगे। इसका एक प्रोमो वीडियो सोनी चैनल ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस बार के शो में कुछ नए कलाकारों ने एंट्री ली है।
Tags: The kapil sharma show, Sony, Akshay Kumar, Ajay Devgn
Courtesy: News 18
फोटो: SonyLiv
जुलाई 21 से फिर से ऑन-एयर होगा 'द कपिल शर्मा शो'
'द कपिल शर्मा शो' जुलाई 21 से वापिस ऑन-एयर होने जा रहा है। 'टेली चक्कर' की रिपोर्ट्स के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने मई 15 से शूटिंग शुरू कर दी है। कपिल ने पिता बनने के बाद शूटिंग से कुछ महीनों का ब्रेक लिया था। इसके अलावा शो बंद होने के प्रमुख कारण लाइव ऑडियंस का न होना और बॉलिवुड स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आना था।
Tags: The kapil sharma show, Kapil Sharma, Sony TV, Comedy
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Patrika
सगाई के बंधन में बंधे कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले
टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन्स सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने सगाई कर ली है। संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए सगाई की जानकारी दी है। सुगंधा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-हमेशा एक साथ। वहीं संकेत ने अपने पोस्ट में लिखा-मुझे सुगंधा मिश्रा के रूप में मेरी सनशाइन मिली। सभी लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
Tags: The kapil sharma show, Sugandha Mishra, Sanket Bhosle, engaged, Social Media
Courtesy: India Tv
फोटो: E TIMES
जल्द बंद हो सकता है 'द कपिल शर्मा', नए सीज़न के साथ फिर करेगा मनोरंजन
लोकप्रिय कॉमेडी टेलेविज़न शो 'द कपिल शर्मा' अब जल्द ही बंद हो सकता है। शो के निर्माताओं के मुताबिक उन्होंने यह निर्णय इस शो को दोबारा एक नए अंदाज़ में दर्शकों के सामने लाने के लिए लिया है। 'द कपिल शर्मा शो' सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है, जिस पर हर हफ्ते कोई नया बॉलीवुड सेलिब्रिटी आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करता है। इसी के साथ-साथ शो पर बहुत हंसी मज़ाक भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही नए सीज़न के साथ वापसी करेगा… read-more
Tags: The kapil sharma show, Sony TV, Kapil Sharma
Courtesy: Amarujala News
फोटोः Telengana Today
ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द करेंगे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना डेब्यू, चार्ज की बड़ी रकम
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब जल्द ही ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे है। जिसके लिए उन्होंने बहुत बड़ी रकम भी चार्ज की है। अपने टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान कपिल के साथी कृष्णा अभिषेक ने इस बात का खुलासा किया की कपिल ने अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर वेबसीरीज से डेब्यू करने हेतु 20 करोड़ रूपए चार्ज किए है। हलांकि बाद में इस बात पर काफी मज़ाक बने और इसे महज़ एक मज़ाक ही माना गया।
Tags: The kapil sharma show, OTT, web series, Krushna Abhishek
Courtesy: JAGRAN NEWS