
फोटो: India TV News
दिल्ली में खुला एप्पल का स्टोर, टिम कुक ने किया ग्राहकों का स्वागत
एप्पल ने सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, साकेत में स्थित अपने पहले दिल्ली रिटेल स्टोर के दरवाजे खोल दिए। स्टोर साकेत मॉल में एफ-11 में स्थित है और यह हर दिन सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुला रहेगा। स्टोर में एक समर्पित एप्पल पिकअप स्टेशन भी होगा, जो ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार उन उत्पादों को प्राप्त करने में मदद करेगा, जिन्हें उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किया था।