
फ़ोटो: Getty Images
दिल्ली में नहीं होगी आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा: अरविन्द केजरीवाल सरकार
राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आठवीं तक के छात्रों को राहत दी है। फैसले के अनुसार आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की इस वर्ष परीक्षा नहीं होगी लेकिन उनके अंक प्रोजेक्ट व असाइनमेंट के आधार पर तय किये जायेंगे। इसे वैकल्पिक तरीका बताते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान में आठवीं कक्षा तक के छात्रों को मूल्यांकन के बाद अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इस अवस्था में मूल्यांकन का उद्देश्य कोविड-19 के कारण पठन-पाठन में अपनाए गए हैं।