
फ़ोटो: Dainik bhaskar
The Gray Man के साथ हॉलीवुड में दस्तक देंगे धनुष, क्रिस इवान्स के साथ आएंगे नजर
साउथ से बॉलीवुड और अब बॉलीवुड से हॉलीवुड की टिकट कटवा चुके हैं पॉपुलर एक्टर धनुष, हाल ही में द ग्रे मैन का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में धनुष की हलकी सी झलक देखने को मिली हो लेकिन उनकी एक ही झलक ने तहलका सा मचा दिया है। द ग्रेट मैन सिनेमा पर 15 जुलाई को दस्तक देगी, तो वहीं नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 22 जुलाई को स्ट्रीम होगी। इसमें कैप्टन अमेरिका फेम क्रिस एवांस और रायन गोसलिंग शामिल हैं।