फोटो: India TV News
नेटफ्लिक्स ने शुरू किया पासवर्ड शेयरिंग क्रैकडाउन: अतिरिक्त सदस्य को प्रति माह करना होगा $8 का भुगतान
नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड साझा करने के खिलाफ सख्त उपाय लागू किए हैं। इसके लिए घर के बाहर प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य के लिए $7.99 प्रति माह के अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता होगी, जो सेवा का उपयोग करना चाहता है। प्रसिद्ध स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका में शुरू होने वाले पासवर्ड साझाकरण पर इस कार्रवाई की घोषणा की है। कंपनी के बयान के मुताबिक, एक नेटफ्लिक्स अकाउंट को एक ही घर के इस्तेमाल के लिए नामित किया जाएगा।
Tags: Netflix, password sharing crackdown, additional member
Courtesy: Investing News
फ़ोटो: Hindustan times
रिलीज के 55 दिन बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम हुई "लाल सिंह चड्ढा", जानिए कहां देख पाएंगे
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" को लेकर दर्शकों को बड़ा सरप्राइज़ दिया गया है। दरअसल जानकारी थी कि यह फिल्म 6 महीने बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जायेगी, लेकिन अब रिलीज के महज 55 दिन बाद ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म को उतार दिया गया है। अक्टूबर 6 की सुबह स्ट्रीम हुई फिल्म का ऐसे अचानक स्ट्रीम होने का कारण नुकसान से भरपाई करना बताया जा रहा है।
Tags: Aamir Khan, Lal Singh Chadha, Netflix, Streaming
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Indiatoday
राणा दग्गुबाती की नई वेब सीरीज "राणा नायडू" का टीजर रिलीज
बाहुबली में भल्लालदेवा का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती की नई वेब सीरीज "राणा नायडू" का टीजर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज का टीजर दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। बता दें की वेब सीरीज में दग्गुबाती सेलिब्रिटी "फिक्सर" का किरदार निभा रहे है और इसमें वेंकटेश भी मुख्य किरदार… read-more
Tags: Rana Daggubati, Netflix, Rana Naidu, teaser released
Courtesy: Aajtak
फोटो: Indian Express
अब नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे "लाल सिंह चड्ढा, जानिए कब से होगी स्ट्रीम
आमिर खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में तो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। लेकिन अब मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर उतारने का फैसला किया है। नेटफ्लिक्स के पास ही इस फिल्म के ओटीटी राइट्स है। जानकारी है कि लाल सिंह चड्ढा अक्टूबर 20 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और मेकर्स से यह डील 80 से 90 करोड़ के बीच हुई है।
Tags: Lal Singh Chadha, Netflix, Streaming, Aamir Khan
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Youtube
जारी हुआ 'जामताड़ा 2' का धमाकेदार ट्रेलर, नेटफ्लिक्स ने किया पोस्ट
ओटीटी प्लेटफार्म की चर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सिरीज़ "जामताड़ा-सबका नंबर आएगा" के सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किया है। इस दूसरे सीज़न में अक्ष परदासनी, एसपी डॉली सीमा पाहवा और होनहार युवा अभिनेता रवि चहल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। बता दें कि यह ऑनलाइन स्कैम पर बनी एक चर्चित वेब सिरीज़ है।
Tags: Jamtara, Netflix, trailer, Instagram
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: The financial express
फिल्म "चोर निकल के भागा" में साथ नज़र आएगी सनी कौशल-यामी गौतम की जोड़ी
निर्माता विजान की आगामी फिल्म "चोर निकल के भागा" में अभिनेता सनी कौशल और अभिनेत्री यामी गौतम की जोड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ,जो एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का बीटीएस वीडियो अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने "एक्सपेक्ट ए रेड अलर्ट" कैप्शन लिखा है। बता दें कि सनी और यामी की साथ में यह पहली… read-more
Tags: Yami Gautam, Sunny Kaushal, Netflix, film
Courtesy: Indiatv
फोटो: Telegraph India
लाल सिंह चड्ढा और नेटफिल्किस की डील हुई पक्की, 8 सप्ताह बाद देख सकेंगे दर्शक
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों का थियेटर्स में प्यार नहीं मिला, मगर अब नेटफ्लिक्स पर दर्शक फिल्म को देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स ने काफी कम दाम में फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए है। फिल्म को नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये में बेचा गया है, जबकि शुरुआत में कंपनी से 150 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिटने के बाद इसके राइट्स मुश्किल से बिके है।
Tags: Netflix, Lal Singh Chaddha, amir khan, Bollywood
Courtesy: AajTak News
फोटो: Times Now Navbharat
नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, डील हुई कैंसल
बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगी। ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। ओटीटी पर इस फिल्म को रिलीज होना था, मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल देखकर नेटफ्लिक्स में अपने हाथ पीछे खींच लिए है। जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स से आमिर खान और वायकॉम ने 200 करोड़ रुपए में डिजिटल राइट्स बेचने की मांग की थी, जिसे अब नेटफ्लिक्स ने नामंजूर कर दिया है।
Tags: Lal Singh Chaddha, Aamir Khan, Movie, Bollywood, Netflix
Courtesy: AajTak News
फोटो: OTT Play
सितंबर 16 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'जोगी'
नेटफ्लिक्स ने आज दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म "जोगी" का खुलासा किया। 1984 में दिल्ली में स्थापित, यह फिल्म एक लचीले रिश्ते और कठिनाई का सामना करने की कहानी है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित 'जोगी' में दिलजीत दोसांझ, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और अमायरा दस्तूर जैसे सितारे हैं। नेटफ्लिक्स पर 'जोगी' 16 सितंबर को… read-more
Tags: Diljit Dosanjh, ott plateform, Netflix, film jogi
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Dainik Bhaskar
दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर मेकर्स ने अगस्त आठ को जारी कर दिया है। डीसीपी वर्तिका सिंह के तौर पर शेफाली शाह फिर से दमदार दिखाई दे रही है। ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर अगस्त 26 को लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दिया है।
Tags: Delhi Crime, series, Netflix, Shefali Shah
Courtesy: news 18