
फोटो: FGN News
होली के मौके पर हो रही 'बुलडोजर कलर' की मांग: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद अब "बुलडोजर कलर" का खुमार देखने को मिल रहा है। टाइम्स नाऊ हिंदी की रिपोर्ट में याहियागंज बाजार के विक्रेता अशरफ अली ने बताया कि बुलडोजर रंग का केसरिया, पीला और काला रंग बाजार में उपलब्ध है। बाजार के मौहाल को लेकर अली ने बताया कि इस वर्ष बाजार में 40% बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे पूर्व बुलडोजर टैटू का क्रेज भी यूपी में देखने को मिला था।