
फ़ोटो: Autocar India
हुंडई ने इलेक्ट्रिक एसयूवी Bayon का टीजर किया जारी
दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई ने Bayon SUV का टीजर जारी कर दिया है। Bayon को हुंडई की सबसे छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी माना जा रहा है। इसका नाम दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में बसे बेयोन शहर के नाम पर रखा गया है। SUV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LEDs एंबियंट लाइटिंग के साथ 15-इंच स्टील व्हील दिए जा सकते हैं। कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ मिल सकता है।