
फ़ोटो: 91Mobile
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा इस महीने के आखिर में लांच करेंगे Lava Blaze 4g
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा ब्रांड इस महीने के आखिर में भारतीय बाजार में अपना ब्लेज 4जी हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है। हैंडसेट में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ 1080x2460 पिक्सल एलसीडी पैनल होगा जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी होगा। संभावना है कि लावा ब्लेज 4जी में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 810 प्रोसेसर होगा। बड़ी बात यह है कि इस सीरीज के ग्राहकों को फोन ख़राब होने पर सर्विस सेंटर नहीं जाना बल्कि कंपनी का प्रतिनिधि खुद ग्राहकों के घर जाकर फोन ठीक करेगा।