
फोटो: TOI
जेबीएल ने Endurance Race को भारत में किया लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस
जेबीएल ने Endurance Race को भारत में लॉन्च किया गया है। ईयरबड्स में 6mm डायनामिक ऑडियो ड्राइवर मिलते हैं। बड्स में फिटनेस और एक्सरसाइज एक्टिविटी के यूजर्स को ध्यान में रखकर मार्केट में पेश किया गया है। बड्स को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग भी दी गई है। ऑउटडोर यूज करने के लिए बड्स में Ambient Aware और TalkThru जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो बैकग्राउंड नॉयस को कम करते हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।