
फोटो: HT Auto
जर्मनी की सोनो मोटर्स ने अपने सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल को किया डेवलप
सोनो मोटर्स ने अपने सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल को डेवलप किया है। कंपनी ने अपनी इस कार का नाम Sion दिया है। ये पूरी तरह से ग्रीन कार है। जो सूरज की रोशनी से बैटरी को चार्ज करती है। इस कार में 456 सोलर सैल्स लगाए गए हैं। पूरे हफ्ते में सूरज की रोशनी से इसके बैटरी सेल्स चार्ज होकर 112 किमी तक सफर पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें लगी बैटरी सिंगल चार्जिंग पर 300 किमी तक चल सकती है।