
फोटोः Deccan Herald
कर्नाटक में फिर से खुलने वाले हैं इंजीनियरिंग, डिग्री व डिप्लोमा कॉलेज
कर्नाटक सरकार ने सूबे में नवंबर 17 से सभी इंजीनियरिंग, डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया है। उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। साथ ही यह भी बताया कि छात्रों को कॉलेज आने हेतु अभिभावकों की लिखित अनुमति लाना आवश्यक होगा। हालाँकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार कॉलेज आने या न आने का निर्णय ले सकते है।