फोटो: Mathrubhumi English
केरल में कॉलेज खोलने के आदेश, अक्टूबर चार से छात्र अटेंड कर सकेंगे क्लास
केरल में अब कोविड प्रोटोकॉल में ढील के बीच सरकार ने आदेश दिया है कि जरुरी प्रोटकॉल का पालन करते हुए कॉलेज दोबारा खोले जाएं। कॉलेज खुलने के बाद सबसे पहले ग्रेजुएशन की 50% के साथ और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर के छात्रों की 100% उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरु की जाएगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए है। कॉलेज का टाइम कॉलेज परिषद तय कर सकते है।
Tags: Kerala, Kerala Government, college reopens, Unlock Guidelines
Courtesy: ABP News
फोटो: LAFFAZ
नवंबर 23 से खुलेंगे गुजरात के स्कूल और कॉलेज
कई राज्यों में स्कूलों को खुलने की अनुमति मिलने के बाद अब गुजरात के भी स्कूल और कॉलेज नवंबर 23 से शुरू हो जायेंगे। सूबे के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा ने नवंबर 11 को यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि सूबे के स्कूलों और कॉलेज को आखिरी वर्ष के छात्रों के लिए खोल दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि शिक्षा संस्थानों को खोलते समय केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूरी सख्ती से पालन किया जायेगा।
Tags: Gujarat, SCHOOL REOPEN, college reopens
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटोः The Economic Times
हिमांचल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए दी अनुमति
अनलॉक-5 के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल और कॉलेजों को खोलने का निर्णय ले लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नवंबर 2 से कक्षा 9वीं से लेकर कॉलेज को खोलने की अनुमति दे दी गई है। सारी प्रक्रिया केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी (SOP) के तहत ही की जाएगी। गौरतलब है कि छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावको की लिखित अनुमति की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हालाँकि ऑनलाइन क्लास पहले की ही तरह जारी… read-more
Tags: Himachal Pradesh, Coronavirus, SCHOOL REOPEN, college reopens
Courtesy: DAILYHUNT
फोटोः Deccan Herald
कर्नाटक में फिर से खुलने वाले हैं इंजीनियरिंग, डिग्री व डिप्लोमा कॉलेज
कर्नाटक सरकार ने सूबे में नवंबर 17 से सभी इंजीनियरिंग, डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया है। उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। साथ ही यह भी बताया कि छात्रों को कॉलेज आने हेतु अभिभावकों की लिखित अनुमति लाना आवश्यक होगा। हालाँकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार कॉलेज आने या न आने का निर्णय ले सकते है।
Tags: karnataka government, college reopens, Unlock 5.0
Courtesy: AMARUJALA NEWS