
फ़ोटो: Getty images
म्यांमार: सेना की ख़िलाफ़त करने पर होगी 20 साल की सज़ा
म्यांमार में सेना के तख्तापलट के बाद अब तानाशाही के मंज़र दिखने लगे हैं। देश में ऐलान किया गया है कि अगर कोई सेना से ख़िलाफ़त करेगा तो उसे 20 साल की सज़ा सुनाई जाएगी। वहीं, नेता आंग सांग सू की कि रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहें लोगों को सेना ने चेतावनी दी है। साथ ही प्रदर्शन को खत्म करने के पैंतरे अपनाते हुए सेना ने सोशल मीडिया साइट्स बैन कर दी है व कई इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बन्द कर दिया है।