
फोटो: The Econimics Times
नपुंसक होने के डर से नही लगवा रहे इस गांव के लोग टीका
महाराष्ट्र के गांव गदचिरोली में लोग वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं। गांव वालों के मुताबिक वैक्सीन लगवाने से उनकी मौत हो जाएगी और वहीं अगर 18 साल की उम्र से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवाते हैं तो वो नपुंसकता का शिकार हो जाएंगे। देश में कोरोना मामलो की संख्या में कुछ दिनों से गिरावट देखी गई है। लेकिन देशभर में मई 18 को मरने वालों की संख्या 4525 पहुंच गई है जो अबतक की सर्वाधिक है।