
फोटो: Times Now News
NEET PG काउंसलिंग 2021:आज से शुरू हुई च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विकल्प भर सकते हैं। उम्मीदवार एमसीसी नीट काउंसलिंग राउंड 1 में जनवरी 17 को रात 11:55 बजे तक विषयों और संस्थानों के विकल्प भर सकते हैं। विषय और कॉलेजों के विकल्प भरने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी वरीयताएँ लॉक करनी होंगी।