
फ़ोटो: Mint
ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर OSM Stream किया लॉन्च
ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कदम रखते हुए अपना नया OSM ‘STREAM’ कमर्शियल ऑटो लॉन्च कर दिया है। इसे 3.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है और यह पूरी तरह से चार्ज होने पर 110 किमी प्रति चार्ज की रेंज देता है। इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 20 से 25 प्रतिशत की बेहतर कमाई के साथ अधिक बचत और अधिक लाभ सुनिश्चित करता है।