
फोटो: Navbharat Times
पाँच दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने पाँच दिवसीय दौरे के लिए आज सुबह अमेरिका पहुँचे, जहाँ संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने उनकी अगवानी की। इस दौरे पर एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाक़ात कर सकते है। इस दौरे पर विदेश मंत्री अपने समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और बाइडेन प्रशासन के कई आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और कोविड संबंधित सहयोगों पर भी चर्चा करेंगे।