
फ़ोटो: The Print
रूचि सोया ने खरीदा पतंजलि आयुर्वेद का फ़ूड रिटेल कारोबार, 690 करोड़ में हुआ सौदा
पतंजलि आयुर्वेद ने अपना फूड रिटेल कारोबार अलग कर दिया है. ये कारोबार रुचि सोया में ट्रांसफर होगा। रुचि सोया ने आज पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक करार किया हैं जिसमें रुचि सोया पतंजलि आयुर्वेद के फूड रिटेल बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। ये डील 690 करोड़ रुपये में हुई है। जानकारी के अनुसार डील 15 जुलाई तक पूरी हो सकती है। इसके साथ ही पतंजलि आयुर्वेद ने अपना फार्मा और फूड सेक्शन अलग अलग कर दिया है।