
फोटो: Social News XYZ
सुरक्षाबलों ने दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के 6 आतंकियों को किया ढेर
असम-नगालैंड बॉर्डर के पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में असम पुलिस और असम राइफल्स के संयुक्त ऑपरेशन में दिमासा नेशनल लिबेशन आर्मी (DNLA) के 6 आतंकियों को मार गिराया है। ये उग्रवादी संगठन असम के दीमा हासाओ और कार्बी आंगलोंग जिलों में ज्यादा सक्रिय रहता है। मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों को मई 22 की देर रात को आतंकी ठिकाने का पता चला, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।