
फ़ोटो: ABP
Spicejet एयरलाइन पर हुआ रैन्समवेयर अटैक, कई फ्लाइट के डिपार्चर में हुई देरी
देश की प्रमुख एयरलाइन Spicejet को हाल ही में साइबर अटैक का सामना करना पड़ा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इस साइबर अटैक की जानकारी शेयर की है। Spicejet ने कहा कि मई 24 को Spicejet के सिस्टम पर रेनसमवेयर अटैक हुआ था और इसकी वजह से आज यानि मई 25 को सुबह कुछ फ्लाइट्स के डिपार्चर में देरी हुई। हमारी आईटी टीम ने रेनसमवेयर का पता लगाया है और सिस्ट को ठीक कर दिया है।