
फोटो: Free Press Journal
तारक मेहता के बाद इस शो में दिखेंगे शैलेष लोढ़ा, शेमारू टीवी ने किया ऐलान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेष लोढ़ा अब नए शो में नजर आने वाले हैं। Shemaroo TV ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें शैलेष शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं। ट्वीट में लिखा गया कि ‘वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ #ShemarooTV पर।’ वहीं, टीजर वीडियो में शैलेष कहते हैं, ‘तैयार रहिए, आ रहे हैं हम.. जल्द ही।’