
फोटो: Odisha Bytes
तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने ‘मिस इंडिया वर्ल्ड 2020’ का जीता ख़िताब
मुंबई में आयोजित मिस इंडिया के फ़िनाले में तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज अपने नाम किया। वहीं हरियाणा की मनिका शियोकंड को फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 और उत्तर प्रदेश की मान्या ओमप्रकाश सिंह को फेमिना मिस इंडिया 2020 रनर-अप का खिताब मिला। मानसा वाराणसी ने कंप्यूटर इंजिनियरिंग में डिग्री हासिल की है। इसके बाद वे एक नामी फर्म के साथ बतौर ऐनलिस्ट जुड़ी थीं। मानसा को भरतनाट्यम और आर्ट्स में काफी ज्यादा रुचि है, जो उनके इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने का भी एक मुख्य कारण बना।