
फोटो: The Hindu
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्लोबल टेंडर की ओर बढाए अपने कदम
यूपी सरकार ने ग्लोबल टेंडर की ओर अपने कदम बढ़ा दिएं हैं। फिलहाल 4 करोड़ वैक्सीन के लिए टैंडर निकाला गया है। इस टेंडर में कई कंपनियों ने अपनी रूचि दिखाई है। टेंडर की प्री-बिड चर्चा में कुल 5 कंपनियों, रूस की स्पुतनिक, फाइज़र की पार्टनर, डॉ रेड्डी लैब्स, भारत बॉयोटेक ओर सीरम इंस्टीट्यूट ने हिस्सा लिया। इससे पहले भी 50-50 लाख का ऑडर UP सरकार दे चुकी है। अब 4 करोड़ वैक्सीन का ऑडर अलग से जारी किया गया है।