
फोटो: Humans of Uttrakhand
उत्तराखंड राज्य सरकार आज मना रही है 'तीलू रौतैली दिवस'
उत्तराखंड में हर साल की तरह इस साल भी अगस्त आठ को 'राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतली दिवस' मनाया जा रहा है। राज्य महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 22 लोगों को इस पुरस्कार के नामित किया गया है। गढ़वाल में जन्मी अपूर्व शौर्य, संकल्प ओर साहस की धनी इस वीरांगना को गढ़वाल के इतिहास में झांसी की रानी के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में गांव गुराड तल्ला में उनके भवन का पिछला हिस्सा खंडहर हो गया है।