
फ़ोटो: Dreams Time
वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की बढ़ाई गई अंतिम तिथि
केंद्र की मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के जीएसटी रिटर्न भरने की समयसीमा को मार्च 31 तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि दिसम्बर 31, 2020 तक ही आखिरी तिथि थी जो अब मार्च 31, 2021 हो गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि समयसीमा के भीतर रिटर्न भरने में करदाताओं को आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार ने 2019-20 के लिए रिटर्न-9 और रिटर्न-9सी भरने की समय सीमा और बढ़ा दी है। समय सीमा में यह विस्तार चुनाव आयोग की मंजूरी के साथ किया गया है।