
फोटो: Indian Express
यूएई में दोबारा खेले जाएंगे आईपीएल के 31 मैच: रिपोर्ट
बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई में सितंबर 15 से अक्टूबर 15 के बीच आईपीएल 14 के 31 मैच खेले जाएंगे। यूएई में पहले भी IPL कराया जा चुका है और ऐसे में यहीं टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन को पूरा करवाने का अहम फैसला लिया गया है। बीसीसीआई द्वारा मई 29 को बोर्ड मीटिंग के बाद मैच का वैन्यू और तिथि की घोषणा हो सकती है।