फोटो: Jagran
शराब बंदी की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरने को तैयार उमा भारती
भाजपा नेता उमा भारती मध्य प्रदेश में शराब बंदी की मांग को लेकर आंदोलन करेंगी, जिसके तहत वो अपने घर में नहीं रहेंगी। उनका ये अभियान नर्मदा नदी के तट पर बने अमरकंटक से नवंबर सात को शुरू होगा। उन्होंने कहा जबतक जनता शराब के आतंक से मुक्त नहीं हो जाएगी, तबतक वो घास फूस से बनी झोपड़ी, पेड़ के नीचे या टेंट में रहेंगी। उन्होंने मांग कि की स्कूल, अस्पताल, बस्तियों के आसपास शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए।
Tags: Uma Bharti, Madhya Pradesh, Banned, liquor bann
Courtesy: NDTV
फोटो: Hindustan Times
मध्यप्रदेश में महाकाल लोक कार्यक्रम के लिए 11 अक्टूबर को मनाया जायेगा दिवाली जैसा उत्सव: शिवराज चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्टूबर 7 को कहा कि, मध्य प्रदेश में अक्टूबर 11 को दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाएगा, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के लिए एक विस्तार परियोजना के तहत निर्मित एक विशेष गलियारे, महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे। महाकाल लोक का निर्माण परिसर के प्रथम चरण विस्तार योजना के तहत ₹351 करोड़ की लागत से किया गया था। दूसरे चरण में 310 करोड़ रुपये का… read-more
Tags: Diwali, celebrated, Madhya Pradesh, inauguration, Mahakal, Ujjain
Courtesy: Latestly News
फोटो: Hindustan Times
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से मिले 60 लाख की कीमत के पांच हीरे
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पांच बेशकीमती हीरे मिले है, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। इन हीरों को सरकारी कार्यालय में जमा कराया गया है। अब इनकी नीलामी अक्टूबर 18 को की जाएगी। ये पांच हीरे 6.81 कैरेट, 4.32 कैरेट, 3.64 कैरेट, 2.28 कैरेट और 1.77 कैरेट के है। जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों में खुदाई के दौरान यहां 15 हीरे मिल चुके है।
Tags: Panna, Madhya Pradesh, diamonds
Courtesy: ABP Live
फोटो: India.com
मध्यप्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में आज होगा मतदान
मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सितंबर 27 को होगा, जिसमें 46 नगरीय निकाय में वोट पड़ेगा। इस चरण में छिंदवाड़ा, सागर जैसी हाईप्रोफाइल सीटों पर भी मतदान होना है। बता दें कि सागर में कांग्रेस तो छिंदवाड़ा में बीजेपी के लिए विपक्षी पार्टियों ने मुश्किल खड़ी की है। इन जिलों में अधिकतर सीटें आदिवासी बाहुल्य की है। इस चरण के लिए शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, कांग्रेस से कमलनाथ समेत पार्टी दिग्गजों में जमकर प्रचार किया है।
Tags: Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan, kamalnath, Elections
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India Today
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान में भोपाल शीर्ष पर
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान में भोपाल ने राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया है जबकि इंदौर को तीसरा स्थान मिला है। अभियान के अंतर्गत सूखा कचरा, गीला कचरा और गांव से निकलने वाला गंदा पानी का तीन चरणों में सर्वे हुआ था। वेस्ट जोन में भोपाल को शीर्ष स्थान मिला है। बता दें कि भोपाल में 222 ग्राम पंचायतों में ई रिक्शा के जरिए कचरा इकट्ठा हो रहा है।
Tags: Bhopal, Swachchata Survey, Madhya Pradesh
Courtesy: AajTak News
फोटो: Latestly
मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने लंपी वायरस से बचाव के लिए की पशुओं को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा: MP
मध्य प्रदेश में बढ़ते लंपी वायरस के मद्देनज़र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पशुओं को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में के 26 जिलों में लम्पी वायरस फैल चुकी है और कुल 7686 पशु संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5432 पशु इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए लेकिन 101 पशुओं की मौत हो गयी है। सरकार ने वायरस से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
Tags: Madhya Pradesh, lumpy virus, spread, High Alert, Free vaccination
Courtesy: News 18
फोटो: Asianet News Hindi
पीएम मोदी की कूनो में खिंची गई फोटो से हुई छेड़छाड़, सरकार ने दिखाई सख्ती
पीएम नरेंद्र मोदी की कूनो में खिंची गई फोटोग्राफ के साथ छेड़छाड़ होने की जांच साइबर सेल कर रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल पीएम मोदी की कुछ फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस हरकत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है और जांच पड़ताल शुरू करवाई है।
Tags: Madhya Pradesh, Cheetah, Cyber Cell, PM Narendra Modi
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Bhaskar News
भोपाल में एक्साइज विभाग की एक लाख से ज़्यादा एक्सपायर्ड बियर की बोतलों पर चलाया बुलडोजर
भोपाल में एक्साइज विभाग ने एक लाख से अधिक की एक्सपायर्ड बियर की बोतलों को बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया है। इन बियर की बोतलों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये बोतलें अब्बास नगर स्थित गोदाम में रखी हुई थी। आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि, "सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशन में दो टीमें गठित कर बैरागढ़, लालघाटी, रायसेन रोड और अयोध्या बायपास के होटल, रेस्टोरेंट एवं… read-more
Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, Excise Department, bulldozer, one lakh beer bottles
Courtesy: Nai Dunia
फोटो: The Statesman
चीतों के पुनर्वास के लिए तैयार देश : पीएम मोदी
भारत की धरती पर लंबे समय के बाद चीतों ने दौड़ लगाई है। दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया गया है, जिन्में सितंबर 17 की सुबह कूनो नेशनल पार्क में खुद पीएम मोदी ने छोड़ा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जैव विविधता की टूटी कड़ी को फिर से जोड़ा जाएगा। आजादी के अमृत काल में चीतों का पुनर्वास किया जा रहा है।
Tags: PM Modi, Cheetah, PM Narendra Modi, Madhya Pradesh
Courtesy: AajTak
फोटो: Zee News
पीएम मोदी चीता पुन परिचय मिशन के तहत नामीबिया से लाया जाएगा पहला जत्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से सितंबर 17 को चीतों का पहला जत्था मध्य प्रदेश के श्योपुर में कुनो नेशनल पार्क लाया जा रहा है। इन आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर हैं। प्रधान मंत्री 17 सितंबर को एमपी के कुनो नेशनल पार्क में चीता पुनरुत्पादन परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इन सभी चीतों को चार्टेड विमान के द्वारा 17 तारीख की सुबह नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से जयपुर लाया… read-more
Tags: Pm modi birthday, cheetahs brouhday, Namibia, Kuno National Park, Madhya Pradesh
Courtesy: News 18