फोटो: Times Now Navbharat
आश्रम 3 के जरिए कलयुग के बाबा के दर्शन करेगी जनता, रिलीज हुई सीरीज
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल स्टारर सीरीज आश्रम 3 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस बर सीरीज में ईशा गुप्ता ने ग्लैमर को शानदार अंदाज में पेश किया है। ट्वीटर पर कई लोगों ने आश्रम 3 की इंटरेस्टिंग और बेस्ट सीरीज बताया है। बता दें कि आश्रम 3 का निर्देश प्रकाश झा ने किया है। इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था। दो वर्षों से ये सीरीज दर्शकों… read-more
Tags: Bobby Deol, Aashram, Ott Platform, OTT Platforms
Courtesy: AajTak News
फोटो : Social News XYZ
आश्रम में नजर आए भोपा स्वामी ने बिना खाना खाए बिताए थे दिन
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने वाली वेब सीरीज आश्रम के भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई। उन्होंने बताया कि जब वो मुंबई आए थे तो बहुत गरीब थे। कई बार पैसे की तंगी के कारण वो खाना नहीं खाते थे। जब मैनें कमाया तो कई लोग मेरे घर रिहर्सल करने आते थे। मेरी कोशिश होती थी कोई भी बिना खाने खाए मेरे घर से न जाए।
Tags: Aashram, Bobby Deol, Entertainment, web series
Courtesy: India TV News
फोटोः TTN NEWS
'आश्रम' के खिलाफ विरोध पंहुचा सड़को तक, जलाया निर्देशक प्रकाश झा का पुतला
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेबसीरीज आश्रम के दूसरे भाग के खिलाफ करणी सेना का विरोध बढ़ते ही जा रहा है जो की अब सड़को तक पहुंच गया है। करणी सेना द्वारा निर्देशक को लीगल नोटिस जारी करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर करणी सेना ने प्रकाश झा का पुतला फूंक दिया। दरअसल प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया है जिसमे 'आश्रम-2' के विरोध के दौरान यह पुतला फूंका गया।… read-more
Tags: prakash Jha, Karnisena, Aashram
Courtesy: PATRIKA NEWS
फोटोः TTN NEWS
'आश्रम 2' की रिलीज़ पर करणी सेना ने भेजा निर्देशक प्रकाश झा को लीगल नोटिस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेबसीरीज़ 'आश्रम' के दूसरे सीजन के रिलीज़ पर बैन लगाने की मांग करते हुए करणी सेना ने प्रकाश झा को एक लीगल नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, निर्देशक ने इस नोटिस के जवाब में कहा कि उन्हें करणी सेना की आपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी फैसला दर्शक स्वयं ले तो ही अच्छा है। आश्रम के पहले सीज़न को 400 मिलियन व्यूज मिले थे जिससे कि यह वेबसीरीज एक बड़ी हिट साबित हुई थी ।
Tags: Karnisena, prakash Jha, Aashram
Courtesy: JAGRAN NEWS