https://www.briflynews.com/hi/article/asarama-2-kai-railaija-para-karanai-saenaa-nae-bhaejaa-nairadaesaka-parakaasa-jhaa-kao

फोटोः TTN NEWS

'आश्रम' के खिलाफ विरोध पंहुचा सड़को तक, जलाया निर्देशक प्रकाश झा का पुतला

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेबसीरीज आश्रम के दूसरे भाग के खिलाफ करणी सेना का विरोध बढ़ते ही जा रहा है जो की अब सड़को तक पहुंच गया है। करणी सेना द्वारा निर्देशक को लीगल नोटिस जारी करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर करणी सेना ने प्रकाश झा का पुतला फूंक दिया। दरअसल प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया है जिसमे 'आश्रम-2' के विरोध के दौरान यह पुतला फूंका गया।… read-more

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 01:08 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: prakash Jha, Karnisena, Aashram

Courtesy: PATRIKA NEWS

Aashram-Prakash Jha-Karnisena

फोटोः TTN NEWS

'आश्रम 2' की रिलीज़ पर करणी सेना ने भेजा निर्देशक प्रकाश झा को लीगल नोटिस

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेबसीरीज़ 'आश्रम' के दूसरे सीजन के रिलीज़ पर बैन लगाने की मांग करते हुए करणी सेना ने प्रकाश झा को एक लीगल नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, निर्देशक ने इस नोटिस के जवाब में कहा कि उन्हें करणी सेना की आपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी फैसला दर्शक स्वयं ले तो ही अच्छा है। आश्रम के पहले सीज़न को 400 मिलियन व्यूज मिले थे जिससे कि यह वेबसीरीज एक बड़ी हिट साबित हुई थी । 

शुक्र, 06 नवंबर 2020 - 04:25 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Karnisena, prakash Jha, Aashram

Courtesy: JAGRAN NEWS

Laxmmi- Akshay Kumar

फोटोः ZeeNews

विरोध के कारण लिया गया फिल्म 'लक्ष्मी बम' के शीर्षक को बदलने का निर्णय

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदल कर अब 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध के चलते यह निर्णय लिया गया। सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु स्क्रीनिंग होने के बाद निर्माताओं ने सीबीएफसी (CBFC) से बात कर फिल्म का नाम बदलने का निर्णय लिया। कोरोना के कारण फिल्म के रिलीज़ को टालन पड़ा था जिसके बाद फिल्म 'लक्ष्मी' नवंबर 9 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। 

शुक्र, 30 अक्टूबर 2020 - 05:29 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Laxmmi Bomb, Laxmi, Karnisena

Courtesy: LIVEHINDUSTAN

Laxmi Bomb

फोटोः The Indian Express

करणी सेना ने जारी किया फिल्म 'लक्ष्मी बम' के निर्माताओं को नोटिस

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' के शीर्षक को लेकर राजपूतो की करणी सेना ने फिल्म निर्माताओं को एक लीगल नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में करणी सेना ने फिल्म के शीर्षक पर आपत्ति जताई है और कहा कि इससे हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुँची है। साथ में यह भी कहा गया की शीर्षक न बदलने पर फिल्म को रिलीज़ नहीं होने दिया जायेगा। हालाँकि इस बात पर फिल्म के निर्माताओं ने  अभी तक कुछ नहीं कहा है।

गुरु, 29 अक्टूबर 2020 - 05:02 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Akshay Kumar, Karnisena, Laxmmi Bomb

Courtesy: AMARUJALA NEWS