Smart T-shirt

फोटो: News 18

अब "स्मार्ट शर्ट" रखेगी हार्ट रेट पर नजर

स्मार्ट शर्ट के जरिए अब हार्ट रेट नापा जा सकेगा। अमेरिकी राइस यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएट स्टूडेंट लॉरेन टेलर ने प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी है। कंडिक्टिव कार्बन नैनोट्यूब फाइबर के बनी इस स्मार्ट शर्ट से पहनने वाले व्यक्ति का ईसीजी आसानी से नापा जा सकेगा।  ईसीजी नापने के लिए जरुरी है कि शर्ट को अच्छी तरह से चेस्ट पर चिपकाना होगा। रिसर्च द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस फैब्रिक को मशीन में भी धोया जा सकता है।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: America, New study, Technology, Advanced Search

Courtesy: Gadget360