facebook image

फोटो: TechCrunch

फेसबुक बच्चों को दिखा रहा धूम्रपान, ऑनलाइन डेटिंग जैसे विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया के लॉबी ग्रुप रिसेट ने एक रिपोर्ट जारी कर फेसबुक की विज्ञापन नीति का खुलासा किया है। इसके अनुसार फेसबुक ने महज 3 डॉलर यानी 225 रुपए में धूम्रपान, शराब और ऑनलाइन डेटिंग जैसे कई अन्य विज्ञापनों को बच्चों को दिखाने की मंज़ूरी दे दी है। जिन विज्ञापनों को 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही दिखाया जा सकता है वे भी आसानी से किशोरों तक पहुंच रहे हैं। 

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 09:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Facebook, Australia, Advertisment, Teenager

Courtesy: Dainik Bhaskar

Kangana Ranaut

फ़ोटो: Getty Images

कंगना रनौत के साथ ब्रांड्स ने कांट्रेक्ट किया खत्म, ट्वीट कर किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर हमेशा बेबाकी से टिप्पणियां करती रही हैं। उन्होंने एक ट्वीट और किया, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि ज्यादातर कंपनियाें ने उनसे विज्ञापनों के सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी फेयरनेस क्रीम की एड नहीं करती हूं। बड़े हीरोज के साथ फिल्म, आइटम नंबर और शो भी नहीं करती हूं। अब लगभग सभी कंपनियों ने मुझसे किए कॉन्ट्रैक्ट्स भी खत्म कर दिए हैं। इसके बावजूद… read-more

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 03:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: kangna ranaut, Tweet, Advertisment, Brands

Courtesy: Jagran News