H3N2

फोटो: ETV Bharat

H3N2 फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच हमीरपुर राज्य के शीर्ष अधिकारी को किया लोगों को सावधान

हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एच3एन2 फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच सुरक्षित रहने के लिए लोगों को फेस मास्क पहनने और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। सीएमओ आर के अग्निहोत्री ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि देश में एच3एन2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। सीएमओ आर के अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया, H3N2 एक तरह का इन्फ्लूएंजा वायरस जो आमतौर पर सूअरों से इंसानों में फैलता है। 

शनि, 18 मार्च 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: h3n2 flu cases, top medical official, advises, wear face masks

Courtesy: F21 News

Monkeypox

फोटो: Financial Express

WHO ने की मंकीपॉक्स के संदिग्ध या उसके मरीजों को सेक्स संबंध ना बनाने की अपील

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स के संदिग्ध या उसके मरीजों को अपने पार्टनर के साथ अधिक यौन संबंध ना (Sex) ना बनाने की अपील की है। अब तक 68 देशों में 16 हजार से अधिक मंकीपॉक्स मामले सामने आ चुके हैं । WHO ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से अधिकांश मामले उन पुरुषों में देखे गए जो पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं, ख़ास तौर पर वो पुरुष जो कई पुरुषो के साथ सेक्स संबंध बनाते हैं। 

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: WHO, advises, Monkeypox, conside, sexual partners

Courtesy: ABP Live