फोटो: The Economic Times
भारतीय वायुसेना के LCH प्रचंड को महिला पायलट उड़ाएंगी
महिला फाइटर पायलट अब हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड को भी उड़ाएंगी। प्रचंड की फ्लीट को उड़ाने के लिए वायुसेना में महिला पायलटों की नई भर्ती की जाएगी। भारतीय वायु सेना में पहले से मौजूद महिला वायुवीर एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर उड़ा रही है। बता दें कि अक्टूबर तीन को स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में वायुसेना में शामिल किया गया था।… read-more
Tags: LCH Prachand, Airforce, LCH, female pilots
Courtesy: AajTak News
फोटो: BBC News
केंद्र ने पाकिस्तान में उतरी ब्रह्मोस मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग के लिए किया 3 अधिकारियों को बर्खास्त
भारतीय वायु सेना (IAF) ने अगस्त 23 को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल की आकस्मिक गोलीबारी के लिए जिम्मेदार पाए गए तीन अधिकारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। घटना 9 मार्च की है। वायुसेना ने एक बयान में कहा कि जिन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं।
Tags: Airforce, IAF, sacks officers, brahmos accidental firing missile landed, Pakistan
Courtesy: Hindi News Buzz
फोटो: Public
वीरता पुरस्कार के विजेताओं का हुआ चयन, राष्ट्रपति मुर्मू ने लगाई मुहर
सशस्त्र बलों का ‘सुप्रीम कमांडर’ यानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के जवानों को वीरता पुरस्कार देने की मंजूरी दे दी है। इस वर्ष 3 कीर्ति चक्र , 13 शौर्य चक्र, 2 ‘बार टू सेना मेडल’, 81 सेना मेडल, एक नौसेना मेडल, और 7 वायुसेना मेडल जवानों को दिए जाएंगे। हाल ही में आतंकी ऑपरेशन के दौरान जान गंवाने वाले सेना के बहादुर डॉगी एक्सेल को भी वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
Tags: draupadi murmu, President, Airforce, Army, Navy
Courtesy: Zee News
फोटो: Defenceview
स्वदेशी बहुद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस का उन्नत संस्करण मार्क 2 से सेना होगी और मजबूत
स्वदेशी बहुद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस का एक और प्रभावी संस्करण इस वर्ष तेजस मार्क 2 जल्द सेना में शामिल होगा। इस विमान में अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली और कई श्रेष्ठ वैमानिकी प्रणालियां होंगी। तेजस का मुकाबला चीन, रूस और दक्षिण कोरिया के विकसित विमानों से किया जा रहा है। विमान का पहला तेज रफ्तार संबंधी परीक्षण 2023 में शुरू होगा और हमें 2025 के आसपास तक उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है।
Tags: Tejas, Fighter Jet, Military, Airforce
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Zee News
अग्निपथ योजना के तहत इंडियन एयरफोर्स ने नोटिफिकेशन किया जारी, 24 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू
अग्निपथ योजना के तहत इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एयरफोर्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 24 जून से 05 जुलाई तक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर या वोकेशनल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर शुरू होगी। 17.5 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार IAF में भर्ती के पात्र माने जाएंगे।
Tags: agnipath, Airforce, Jobb, recruitment
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Republic
सलमान खुर्शीद ने अग्निपथ योजना को लेकर सशस्त्र बलों की मंशा पर उठाए सवाल
अग्निपथ योजना पर देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिन लोगों के लिए योजना बनाई गई है, वे संतुष्ट हैं तो हमें कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन, विडंबना यह है कि जिनके लिए योजना बनाई गई है वे संतुष्ट नहीं हैं, वे परेशान हैं। यह अब न केवल युवाओं का मामला है बल्कि सशस्त्र बलों की मंशा पर भी सवाल है। यह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Tags: Agnipath yojna, Salman khurshid, Army, Airforce, Navy, Congress
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Hindustan Times
सेना प्रमुख और एयर चीफ मार्शल ने युवाओं से अग्निपथ योजना का लाभ उठाने को किया प्रेरित
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर युवाओं से खास अपील की है। उन्होंने युवाओं से अग्निपथ योजना का लाभ उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पहला अग्निवीर दिसंबर 2022 तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यह घोषणा की है कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।
Tags: Army, Airforce, agnipath, Angniveer
Courtesy: News18
फ़ोटो: TOI
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- युवाओ के संयम की न ले अग्निपरीक्षा
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी, नेवी और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें बेरोजगार युवाओं की आवाज सुननी चाहिए और उनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ नहीं लेनी चाहिए। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया… read-more
Tags: Rahul Gandhi, Army, Navy, Airforce, agnipath
Courtesy: Hindustan
फोटो: Hindustan Times
ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान हुए वीर चक्र से सम्मानित
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को नवंबर 22 को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने वर्ष 2019 में फरवरी 17 को हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक में अपने Mig 21 विमान से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 को मार गिराया था। एयरस्ट्राइक के समय वो विंग कमांडर थे मगर कुछ समय पूर्व उन्हें ग्रुप कैप्टन पर पदोन्नति मिली है जिसके बाद वो ग्रुप कैप्टन… read-more
Tags: abhinandan varthaman, Vir Chakra, President Ram Nath Kovind, Airforce, Airstrike
Courtesy: ANI
फोटो: Zee News
अभिनंदन वर्धमान का हुआ प्रमोशन, बनाए गए ग्रुप कैप्टन
पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक में आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने वाले भारतीय सेना वे विंग कमांडर और शौर्य चक्र विजेता अभिनंदन वर्धमान का प्रमोशन हो गया है। उन्हें वायुसेना में ग्रुप कैप्टन बनाया गया है। नई रैंक उन्हें जल्दी ही सौंपी जाएगी। उनका प्रमोशन सभी मानदंडों के मुताबिक किया गया है। इसी साल वो अपना पद भी ग्रहण करेंगे। वायुसेना का ग्रुप कैप्टन आर्मी के कर्नल के बराबर होता है।
Tags: abhinandan varthaman, Airforce, indian airforce, Airstrike
Courtesy: Hindustan