फोटो: THE ECONOMIC TIMES
हाल ही में एक वीडियो कांफ्रेंस में नज़र आए दो महीने से लापता जैक मा
अलीबाबा समूह के फांउडर और एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक जैक मा पूर्व दो महीने से लापता थे। ग्लोबल टाइम्स के हवाले से एक पोस्ट के जरिए जाहिर हुआ है कि जैक मा ने हाल ही में एक वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें 100 ग्रामीण शिक्षकों का एक समूह शामिल था। जैक ने शिक्षकों से कहा कि, "जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, तो हम फिर मिलेंगे।"
Tags: Jack Ma, Alibaba, China, Asia
Courtesy: AMARUJALA NEWS