Uninstalled these apps in your smartphone

फ़ोटो: Zee News

जानिये ऐसे ऐप्स के बारे में जो आपको कर सकते हैं कंगाल

अगर आप ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करते है तो ऐसे कुछ ऍप्स हैं। जो आपको कंगाल कर सकते हैं। cake vpn, pacific vpn, evpn, beatplayer, Qr/barcode scanner max, tooltipnatorlibrary। ये सभी ऍप्स स्मार्टफोन में alienbot नाम का एक मैलवेयर इन्स्टॉल करते हैं। जो गूगल को भी चकमा देकर निकल लेता है। हैकर्स इन ऍप्स के ज़रिए आपके बैंक की जानकारी चोरी कर सकते हैं। अगर आप फाइनेंसियल ट्रांसेक्शन करते हैं, तो ऑफिशियल ऍप्स से करे। थर्ड पार्टी एप्प को डाऊनलोड करने से बचे… read-more

मंगल, 08 जून 2021 - 09:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Technology, Cyber Crime, Online Transactions, Apps Removal

Courtesy: Zee News

Reserve bank of india

फ़ोटो: Getty images

लोन एप्स से लोन लेने में रहे सावधान-रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने दी चेतावनी

लोन एप्लिकेशन से लोन लेने की बात को लेकर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने चेतावनी दी है व कहा है कि लोन एप्लिकेशन से लोन लेते वक्त ग्राहकों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि हाल ही में इससे जुड़े कई फ्रॉड सामने आए है। इन फ्रॉड्स की वजह से ग्राहकों ने आत्महत्या जैसे कदम तक उठाए है। आरबीआई ने कहा-"ऐसे कई ऐप से कर्ज लेकर परेशान आंध्र प्रदेश के 3 लोग सुसाइड कर चुके है ,इसलिए डिजिटल मनी लेंडिंग ऐप्स से ग्राहकों को सचेत रहना चाहिए।"

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 06:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: RBI, Apps Removal, Loan Fraud

Courtesy: Aajtak news

Google Play Store

फोटो: Fisixworld

Google Play Store ने यूज़र्स की सिक्योरिटी के लिए डिलीट किये 17 मैलिशस ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर ने अपने यूज़र्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कुछ 17 एप्स को अपने स्टोर से डिलीट कर दिया है। यह 17 एप्स Joker मैलवेयर से इन्फेक्टेड हैं, जिस वजह से यह यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। Zscaler के सिक्यॉरिटी रिसर्चर विरल गांधी ने अपने ब्लॉग के ज़रिये बताया है कि, कंपनी की मॉनिटरिंग करते रहने के बावजूद भी यह एप्स वापिस प्ले स्टोर पर मौजूद रहने का रास्ता ढूँढ लेते हैं। 

सोम, 28 सितंबर 2020 - 06:08 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google Apps, Apps Removal

Courtesy: JAGRAN NEWS