ATM Transaction

फोटो: The Conversation

एक जनवरी से महंगा होगा एटीएम का इस्तेमाल करना, बैंक को देने होगी अधिक राशि

एटीएम यूजर्स के लिए जनवरी एक से एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा। जनवरी एक से ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपये की जगह 21 रुपये का भुगतान करना होगा। रिजर्व बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए है। इसके बाद फ्री ट्रांजेक्शन से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर बैंक को अधिक पैसों का भुगतान करना होगा। ये चार्ज फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: ATM transaction, ATM, Online Transactions, RBI, Reserve bank of India

Courtesy: Aajtak

SBI

फोटो: India.com

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किए दो महत्वपूर्ण अलर्ट

एसबीआई ने सितंबर 14 को अपने ग्राहकों के लिए दो महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किये है। पहले अलर्ट में ग्राहकों को सितंबर 30 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को कहा है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते तो उन्हें बैंकिंग सुविधाओं में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरे अलर्ट में कहा है कि सितंबर 15 को  रात 12 बजे से  2 बजे के बीच दो घंटे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा। जिसके चलते ऑनलाइन सुविधाएं बाधित रहेंगी।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: STATE BANK OF INDIA, banking sector, Online Transactions, Customer Service

Courtesy: India.com

PM Modi

फोटो: Republic World

प्रधानमंत्री मोदी कल लॉन्च करेंगे डिजिटल भुगतान व्यवस्था 'ई-रूपी'

प्रधानमंत्री जुलाई दो को वीडियो काफ्रेंस के माध्‍यम से विशेष डिजिटल भुगतान व्यवस्था ई-रूपी की शुरूआत करेंगे। डिजिटल पहल पर बल देने के लिए 'ई-रूपी' के जरिए डिजिटल भुगतान की नकदी रहित और संपर्क रहित व्‍यवस्‍था की गई है। 'ई-रूपी' का उपयोग डिजिटल क्‍यूआर कोड या एसएमएस से प्राप्त ई-वाउचर के माध्यम से भुगतान में किया जा सकेगा। इस भुगतान व्‍यवस्‍था के इस्तेमाल के लिये कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैकिंग के बिना भुगतान कर सकेंगे।

रवि, 01 अगस्त 2021 - 02:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Online Transactions, UPI, Digital Payment, PM Narendra Modi

Courtesy: NBT News

India is third world Most mobile usage country

फ़ोटो: BBC

सबसे ज़्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में तीसरे नंबर पर भारत

ZDNet की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है। भारत के लोग रोजाना  औसतन चार घंटे नौ मिनट मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। टॉप टेन देशों की इस सूची में ब्राजील पांच घंटे चार मिनट मिनट के साथ पहले जबकि पांच घंटे तीन मिनट के साथ इंडोनेशिया इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इस सूची में साउथ कोरिया चौथे स्थान पर काबिज है। 

सोम, 26 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Mobile, mobile usage, Online Transactions, Brazil

Courtesy: Amar Ujala News

ATM Transaction

फोटो: DNA India

अगस्त 1 से एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा

आरबीआई के आदेश के मुताबिक अगस्त1 से बैंक एटीएम पर इंटरचेंज चार्ज में दो रुपये बढ़ जाएंगे। इसके बाद एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। नए नियमों के अनुसार बैंक एटीएम से ग्राहक हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। दूसरे बैंकों का एटीएम उपयोग करने पर मेट्रो सिटी में तीन और नॉन मेट्रो सिटी में 5 फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन मिलेंगी। इसके अतिरिक्त एटीएम इस्तेमाल करने पर बैंको को भुगतान करना होगा।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Online Transactions, RBI, Reserve bank of India, Bank

Courtesy: Abp Live

Cyber Crime

फोटो: CSO Online

Cyber Crime: 15 दिन में पैसे डबल करने का लालच देकर भारतीयों से ठगे 250 करोड़

पॉवर बैंक नाम की एक मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिए विदेश में बैठे ठगों ने भारतीयों से करीब 250 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। पहले 15 दिनों में पैसे दोगुने करने का लालच देकर लोगों को आकर्षित किया गया था। एसटीएफ उत्तराखंड के अनुसार यह एप्लीकेशन फरवरी 2021 में शुरू की गई थी, जिसे अब तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। एसटीएफ का मानना है की मामला 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का हो सकता है।

बुध, 09 जून 2021 - 12:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Cyber Crime, Online Transactions, Mobile Applications, Google Playstore

Courtesy: Amarujala News

Uninstalled these apps in your smartphone

फ़ोटो: Zee News

जानिये ऐसे ऐप्स के बारे में जो आपको कर सकते हैं कंगाल

अगर आप ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करते है तो ऐसे कुछ ऍप्स हैं। जो आपको कंगाल कर सकते हैं। cake vpn, pacific vpn, evpn, beatplayer, Qr/barcode scanner max, tooltipnatorlibrary। ये सभी ऍप्स स्मार्टफोन में alienbot नाम का एक मैलवेयर इन्स्टॉल करते हैं। जो गूगल को भी चकमा देकर निकल लेता है। हैकर्स इन ऍप्स के ज़रिए आपके बैंक की जानकारी चोरी कर सकते हैं। अगर आप फाइनेंसियल ट्रांसेक्शन करते हैं, तो ऑफिशियल ऍप्स से करे। थर्ड पार्टी एप्प को डाऊनलोड करने से बचे… read-more

मंगल, 08 जून 2021 - 09:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Technology, Cyber Crime, Online Transactions, Apps Removal

Courtesy: Zee News