Bathinda Firing

फोटो: Navbharat Times

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग: 4 जवानों की हत्या के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चार जवानों की हत्या के मामले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना के अनुसार, जवान की पहचान देसाई मोहन के रूप में हुई और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। "मंशा व्यक्तिगत थी। उनकी उनसे दुश्मनी थी।" गौरतलब है कि 12 अप्रैल को बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन के भीतर हुई फायरिंग में चार जवान सोते हुए शहीद हो गए थे। 

सोम, 17 अप्रैल 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: bathinda military station firing, army jawan, arrested, connection with killing

Courtesy: ABP Live

Army Jawan Resident Of Dehradun Missing

फोटो: BBC News

भारत-चीन सीमा पर तैनात सेना का जवान 13 दिनों से लापता: अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तैनात देहरादून से भारतीय सेना का एक जवान पिछले 13 दिनों से लापता है, जिससे उसके परिवार के सदस्यों में चिंता पैदा हो गई है। प्रकाश सिंह राणा की मई 29 को लापता होने की सूचना मिली थी। राणा की पत्नी को इस घटना के बारे में सेना के अधिकारियों ने टेलीफोन पर सूचित किया। 7वीं गढ़वाल राइफल्स में जवान राणा, मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ का निवासी है। 

रवि, 12 जून 2022 - 12:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, Dehradun, army jawan, missing

Courtesy: Navbharat Times