Army Vehicles

फोटो: Rheinmettal Defence

भारतीय सेना से हटाए जाएंगे चार दशक पुराने लड़ाकू वाहन

भारतीय सेना ने चार दशकों से ज्यादा समय से शामिल लड़ाकू वाहनों को बदलने का फैसला किया है। जिसके बाद नए वाहनों के निर्माण और आपूर्ति के लिए निर्माताओं से एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव मांगे गए हैं। काफी समय से सेना इन वाहनों को बदलने की मांग कर रही थी। सीमा पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले बुलेटप्रूफ वाहन काफी सुरक्षित होते हैं। इन सभी वाहनों को बदलने में दो से तीन साल का समय लगेगा। 

शुक्र, 25 जून 2021 - 11:45 AM / by अमन शुक्ला

Tags: भारतीय सेना, Army Vehicles, border, National

Courtesy: Live Hindustan