Baghdad Suicide Attack

फोटो: The Times Of Israel

बगदाद में हुए आत्मघाती हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ

बगदाद में हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। बग़दाद में आत्मघाती विस्फोट होने के कारण अभी तक कुछ 30 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है, और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हमला बगदाद के बाब अल-शरीकी कॉमर्शियल क्षेत्र में हुआ था। बगदाद में काफी समय से आर्थिक स्थिति को लेकर राजनीतिक तनाव तनाव चल रहा है, जिस बीच इस सुसाइड अटैक को अंजाम दिया गया।

शुक्र, 22 जनवरी 2021 - 12:56 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: islamic state, Iraq, baghdad, Terrorism

Courtesy: JAGRAN NEWS

Baghdad Suicide Attack

फोटो: The Times Of Israel

Iraq: बगदाद में हुए आत्मघाती हमले में 6 व्यक्तियों की हुई मृत्यु

ईराक देश की राजधानी बगदाद में एक भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में लगभग 6 लोगों की मृत्यु हो गई है और कुछ 25 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमे से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। वहां के तीन पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ''सेंट्रल बगदाद के कमर्शियल सेंटर में दो धमाके हुए हैं, और यह एक आत्मघाती हमला है।'' बगदाद के तायारान स्क्वायर में इस हमले में हुए विस्फोट की आवाज सुनी गई है।

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 03:42 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: suicide attack, baghdad, Iraq, Terrorism

Courtesy: JAGRAN NEWS