jarry bags

फोटो: The Better India

गुरुग्राम के गौतम ने बेकार सीट बैल्ट को इस्तेमाल करके शुरु की 'जैगरी बैग्स' कंपनी

गुरुग्राम के गौतम मलिक ने 2015 में अपनी माँ और अपनी पत्नी के साथ मिलकर ‘जैगरी बैग्स’ की शुरूआत की थी। वे पुरानी-बेकार सीट बेल्ट और कार्गो बेल्ट को अपसायकल करके, खूबसूरत और टिकाऊ बैग बनाते हैं। इसके लिए उन्होंने अब तक 3960 मीटर से ज्यादा बेकार और पुरानी सीट बेल्ट तथा 900 मीटर से ज्यादा कार्गो सीट बेल्ट को अपसायकल कर चुके हैं। इस स्टार्टअप की शुरुआत उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की एक कंपनी से प्रेरित होकर की है। 

मंगल, 25 मई 2021 - 12:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bags, UPCYCLE, Startup India, Innovative