Ashish Mishra

फोटो: Any Tv News

लखीमपुर हिंसा के मामले में अभियुक्त आशीष मिश्रा की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रदद् की जमानत याचिका

लखीमपुर हिंसा के मामले में अभियुक्त आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। यानी आशीष मिश्रा को अभी जेल में ही रहना होगा। हाईकोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे। आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है।

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 04:28 PM / by Pranjal Pandey

Tags: lakhimpur kheri violence case, High Court, Bail, ashish mishra

Courtesy: News18

Zubair

फोटो: Navbharat Times

यूपी सरकार पर भड़की सुप्रीम कोर्ट, जुबैर से जुड़ा है मामला

मोहम्मद जुबैर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत देने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आपराधिक प्रक्रिया के दुष्प्रचार में जुबैर को फंसाया गया। ये आदेश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की गिरफ्तारी का अधिकार बेलगाम नहीं है जिसे टूल की तरह इस्तेमाल किया जाए। सुप्रीम कोर्ट जुबैर को जुलाई 20 को उससे जुड़े सभी मामलों में जमानत दे चुकी है।

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 12:00 PM / by रितिका

Tags: Zubair, Supreme Court, Order, Bail

Courtesy: AajTak

Ajam khan

फ़ोटो: Indian express

आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

रामपुर से सपा विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। आजम खान को 89वें केस में अंतरिम जमानत मिली है हालांकि, इस अंतरिम जमानत के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि आजम खान कब तक जेल से बाहर आ पाएंगे। आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके जेल जाने के बाद से यूपी की राजनीति काफी गरमाई रही है।

गुरु, 19 मई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rampur, Ajam Khan, UP, Supreme Court, Bail

Courtesy: Jagran

Lalu yadav

फ़ोटो: India Tv

लालू प्रसाद यादव ने भरा 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड, जमानत पर होंगे रिहा

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव अप्रैल 28 को जमानत पर जेल से रिहा हो जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद लालू प्रसाद की ओर से 10 लाख रुपये के जुर्माने के साथ बेल बांड भर दिया गया है। उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिये जाने की उम्मीद है। लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जडे़ डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत मिली है।

गुरु, 28 अप्रैल 2022 - 01:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Lalu Yadav, Bail, High Court

Courtesy: Zee News

Lalu Prasad Yadav Gets Bail In Fodder Scam Case

फोटो: Aajtak

चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को डंडोरा खजाना चारा घोटाला मामले में जमानत मिल गई है। अप्रैल 22 को, झारखंड HC ने 139.35 करोड़ रुपये के मामले में स्वास्थ्य समस्याओं और यार्डस्टिक हाफ कस्टडी के आधार पर जमानत दी है। इसके अलावा, एचसी बेंच ने राजद प्रमुख को 1 लाख रुपये की जमानत और 10 लाख रुपये जुर्माना राशि अदालत में जमा करने को कहा। गौरतलब है कि यादव को इस मामले में 5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

शुक्र, 22 अप्रैल 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Lalu Prasad Yadav, Bail, fodder scam case

Courtesy: Live Hindustan

supreme court

फोटो: ABP Live

प्रेम संबंध के चलते पॉक्सो एक्ट में जमानत देना अप्रासंगिक: सुप्रीम कोर्ट

पॉक्सो एक्ट में जमानत देने के संबंधित मामले में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, लड़की और आरोपी के बीच प्रेम संबंध व शादी से इंकार का जमानत पर असर नहीं होगा। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने पॉक्सो एक्ट 2012 और भादंसं के तहत झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया जिसमें आरोपी को जमानत दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती।

गुरु, 24 फ़रवरी 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: Supreme Court of India, POCSO Act, Bail

Courtesy: Zee News

Lakhimpur Kheri Case

फ़ोटो: Prayagraj Express News

ज़मानत पर रिहा हुए लखीमपुर खीरी कांड केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामलें में देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। हाई कोर्ट से फ़रवरी 10 को ही आशीष मिश्रा को जमानत मिल चुकी थी। बता दें कि आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया गांव में हुई हिंसा के मामले में पिछले साल अक्टूबर 3, 2021 से लखीमपुर जेल में बंद थे। आशीष मिश्रा को घटना के बाद अक्टूबर 9 को गिरफ्तार कर लिया गया था।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 08:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Lakhimpur case, Bail, released, jail term

Courtesy: Aaj Tak

Aryan Khan

फोटो: The Indian Express

आर्यन खान को राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत

किंग खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 28 को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि अक्टूबर 29 को कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद आर्यन खान को जेल से रिहा किया जाएगा। आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है। आर्यन खान को एनसीबी द्वारा ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पिछले 25 दिनों से आर्यन खान जेल में हैं। 

गुरु, 28 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: aryan khan, NCB, drugs case, Bail, Bombay High Court

Courtesy: Zee News Hindi

Delhi High Court

फोटो: INDIAN EXPRESS

दिल्ली दंगा: दल्ली हाईकोर्ट द्वारा देवंगाना कलिता समेत 3 को मिली जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पिछले साल हुए दिल्ली दंगे में 3 आरोपियों को जमानत मिल गई है। उन पर UAPA के चार्जेस लगाए गए हैं। देवंगाना कलिता, नताशा नारवाल और आसिफ इकबाल तन्‍हा को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत प्राप्त हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए बताया कि तीनों आरोपी हो रही जांच में पूरी मदद करेंगे और बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं।

मंगल, 15 जून 2021 - 11:35 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: delhi riot, UAPA, Bail, Dehli High Court

Courtesy: TV9 BHARATVARSH

Lalu yadav

फ़ोटो: Shutterstock

तीन साल के लम्बे समय के बाद जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव करीब 3 साल के लंबे समय के बाद जेल से बाहर आ गए है। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू को अप्रैल 17 के दिन रिहा कर दिया था जिसके बाद अब अप्रैल 30 के दिन वो बाहर आये हैं। बता दें कि कोविड दिशानिर्देशों के चलते लालू के वकील बेल बाउंड नहीं भर पाए थे जिससे रिहाई में 12 दिन का वक़्त लग गया।

शुक्र, 30 अप्रैल 2021 - 01:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Lalu Prasad, Jharkhand High Court, Bail

Courtesy: Amar ujala