Benefits Of Banana Flowers

फोटो: Newstrack

पाचनक्रिया को स्वस्थ रखने के लिए रोज़ाना पियें केले के फूल से बना काढ़ा

केले के फूलों का काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले केले के फूलों को धोकर पानी में अच्छे से उबालें। जब ये आधा उबल जाये तो इसमें थोड़ा का नमक डालकर अच्छे से उबाले। अब इसे आंच से उतारकर ठंडा कर लें। अब इसमें आधा चम्मच जीरा पाउडर और काली मिर्च मिलाकर पियें। नियमित रूप से केले के फूलों का काढ़ा पीने से पेट में भोजन के अवशोषण को बढ़ावा मिलता हैं। इस काढ़े को पीने से एंजाइटी दूर होती है।

शनि, 12 मार्च 2022 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: banana flowers, health benefits, stomach problems

Courtesy: Newstrack