Beijing olympic

फोटो: PickTheKhoj

बीजिंग विंटर ओलंपिक 2022 का भारत ने किया बहिष्कार

भारत ने फरवरी चार से शुरू हो रहे बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक का भारतीय राजनयिकों ने बहिष्कार करने का फैसला किया है। दरअसल चीन ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में गलवान घाटी में भारत के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए रेजीमेंट कमांडर फाबाओ को चीन सरकार की तरफ से मशाल वाहक बनाए जाने पर भारत ने अफसोस जताया है। भारत ने फरवरी तीन को एलान किया कि राजनयिक अधिकारी बीजिंग विंटर ओलिंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में भाग नहीं लेंगे।

शुक्र, 04 फ़रवरी 2022 - 07:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Winter Olympics, Boycott, Beijing Winter Olympics

Courtesy: Zee News

Beijing Olymipcs 2022

फोटो: NDTV

बीजिंग विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा कनाडा

कनाडा ने बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसी के कनाडा बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन भी इसके राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि इसका असर खिलाड़ियों पर नहीं पड़ेगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि चीन में लगातार मानवाधिकार उल्लंघन के कारण हम ऐसा कर रहे हैं, इससे चीन को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।  

शुक्र, 10 दिसम्बर 2021 - 12:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Beijing Winter Olympics, Canada, America, World

Courtesy: DNA India

Boycott Beijing Olympics

फोटो: Al Jazeera

बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा अमेरिका

अमेरिका ने बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने की घोषणा की है। हालांकि अमेरिका के खिलाड़ी विंटर ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के इस फैसले के बाद चीन ने कहा कि यदि अमेरिका का यह फैसला पूरी तरह राजनीतिक है और यदि उसने ऐसा किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दोनों देशों के बीच पिछले काफी समय से तनाव जारी है। बीजिंग विंटर ओलंपिक का आयोजन अगले साल फ़रवरी चार से फ़रवरी 20 तक किया जाएगा। 

मंगल, 07 दिसम्बर 2021 - 07:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: America, China, Beijing Winter Olympics, sports

Courtesy: Aaj Tak News