Honey

फोटो: FoodNavigator-Asia

चेहरे के दाग मिटाने के लिए बहुत कारगर है शहद

चेहरे के दाग दूर करने के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है, इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, मैगनीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम जैसे तत्व दाग धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। शहद में मौजूद हीलिंग और ऐन्टिसेप्टिक गुण से दाग जल्दी गायब हो जाते हैं। शहद, मलाई, चंदन, बेसन का पेस्ट त्वचा को मुलायम बनए रखता है, और पुराने दाग और झाईयां मिटाने में भी ये अत्यंत प्रभावी है।

शुक्र, 04 जून 2021 - 08:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Honey, Benifits of Honey, Health, health and fitness

Courtesy: Live Hindustan