फोटो: Health and Safety Matters
अजन्मे बच्चे पर के फेफड़े और दिमाग में मिला कार्बन, बढ़ता प्रदूषण है कारण
प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव का असर अब मां के गर्भ में पल रहे शिशु पर भी हो रहा है। वैज्ञानिकों के एक शोध में सामने आया कि अजन्मे बच्चे के विकसित हो रहे फेफड़ों, दिमाग में ब्लैक कार्बन मिला है। इसका मुख्य कारण है कि गर्भावस्था के दौरान महिला का प्रदूषण के संपर्क में आना हुआ है। ये पहला मौका है जब अजन्मे शिशु में ब्लैक कार्बन होने के सबूत मिले है।
Tags: Pollution, Pollutants, research, Black Carbon
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: CNN
ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए सिर्फ Co2 पर लगाम लगाना नहीं होगा असरदार, अन्य गैसों पर भी लगाना होगा रोकथाम
ग्लोबल वार्मिंग के लिए कार्बनडाईऑक्साइड को कम करने के लिए काफी उपाय किये जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक कार्बनडाईऑक्साइड के दर को आधा किया जा सकता है। लेकिन इसमें CO2 पर ही अंकुश लगाना पर्याप्त नहीं है। मिथेन, नाइट्रस आक्साइड, ब्लैक कार्बन, निम्न स्तर के ओजोन वातावरण को दूषित करते हैं साथ ही ग्लोबल वार्मिंग के लिए उतने ही खतरनाक हैं इन पर भी भविष्य में काबू पाना आवश्यक होगा।
Tags: global warming, carbon, Mathane, Black Carbon
Courtesy: Jagran