Black Holes

फोटोः Tech Explorist

भारतीय वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में खोजे तीन नए ब्लैक होल

भारतीय वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में कई आकाशगंगाओं में तीन विशाल ब्लैक होल की खोज की है। ये तीनों ब्लैक होल्स एक साथ मिलकर आकाशगंगा संबंधी नाभिक की रचना कर रहे हैं जो तिगुने सक्रिय हैं। यह जानकारी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डीएसटी द्वारा अगस्त 27 को दी गई। उन्होंने इस आकाशगंगा का नाम NGC 7733 एन रखा है। विशालकाय ब्लैक होल्स का खोज करना मुश्किल होता है क्योंकि उनमें कोई प्रकाश नहीं होता है।

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 08:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Indian Scientist, universe, Black Holes, Galaxy

Courtesy: TV9 Bharatvarsh