Cat attack

फोटो: Wallpaperflare

केरल में कुत्तों से ज्यादा बढ़ रहा बिल्लियों क खौफ

केरल में आजकल लोग बिल्लियों के खौफ में जी रहे हैं। केरल में वर्ष 2021 के जनवरी माह में बिल्लियों के काटने के लगभग 28,126 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी माह में कुत्तों के काटने के 20,875 मामले दर्ज किये गए थे। केरल राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सूचना के अधिकार के जवाब में इसकी जानकारी दी। बिल्लियों के काटने के मामलों में 2016 से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kerala, Cat Attack, RTI, Health

Courtesy: Live Hindustan