Singer Shakira

फोटो: Super Stars Bio

कोलंबिया की मशहूर सिंगर शकीरा पर स्पेन में चल सकता है मुकदमा

कोलंबिया की मशहूर सिंगर शकीरा पर कथित टैक्स चोरी के लिए स्पेन में मुकदमा चलाया जा सकता है। उनके ऊपर 2012 से 2014 के बीच स्पेन में 1.64 करोड़ डॉलर के कर चोरी का आरोप है। तीन साल से मामले की जांच कर रहे जस्टिस मार्को जुबेरियास के मुताबिक शकीरा के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए गए है। अब जल्द ही उनके खिलाफ मुकदमे की अपील की जा सकती है। आरोप सिद्ध होने पर जेल भी जाना पड़ सकता है। 

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 10:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: colombia, Spain, World, Crime

Courtesy: Zee News

Colombian President

फोटो: Devex

कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके के हेलीकॉप्टर पर हमला

वेनेजुएला की सीमा से लगे दक्षिणी कैटाटुम्बो में कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके के हेलीकॉप्टर पर हमला हुआ है। हमले के वक्त राष्ट्रपति इवान डुके के साथ कोलंबिया के गृह मंत्री डेनियल पलासियोस और रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। हमले के बाद राष्ट्रपति इवान डुके ने कहा कि कि ये ‘कायराना’ हमले उन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ने से रोक नहीं सकते।

शनि, 26 जून 2021 - 04:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: colombia, Colombian President, Venezuela, World

Courtesy: Zee News