Ace Ev

फ़ोटो: Tata Motors

Tata ने अपने 'Ace' को दिया नया अवतार, इलेक्ट्रिक रूप में होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने अब अपने कमर्शियल व्हीकल को भी इलेक्ट्रिक अवतार देना शुरू कर दिया है। Tata ने अपने Ace चार पहिया वाहन को इलेक्ट्रिक रूप दे दिया है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 154 किमी को रेंज देती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल को डिलीवरी वाहन के तौर पर डेवलप किया है। Tata Ace EV की एक्स-शोरूम प्राइस 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि उसे नए Tata Ace EV के लिए 39,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।

शनि, 07 मई 2022 - 09:41 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Tata, EV, electric, Commercial

Courtesy: Aajtak

Cylinders

फोटो: DNA India

नहीं आया है सब्सिडी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव

ऑइल कंपनियों ने सितम्बर महीने के लिए गैस की कीमत जारी कर दी है। अगस्त महीने की तरह ही बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किये गए हैं। दूसरे शहरों में भी सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आये हैं। सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर ही स्थिर हैं और कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 2 रुपये की कटौती की गई है। 

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 03:57 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: LPG cylinders, Commercial, business

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR