Armed Forces

फोटोः The Economic Times

अब तीनों सेनाओं में कर्नल रेंक के अफसरों की रिटायरमेंट आयु होगी 58 वर्ष

भारतीय सैन्य मामलों का विभाग तीनों सेनाओं में कर्नल रैंक व इसके सामांतर अफसरों की रिटायरमेंट की आयु समान करने पर विचार कर रहा है। इसका उद्देश्य है कि सैन्य अधिकारियों की क्षमता का अधिकतम उपयोग किया जाए। फिलहाल भारतीय थल सेना में कर्नल पद के लिए रिटायरमेंट की आयु 54 साल, नौसैना में 56 साल और वायुसेना में 57 साल है जिसे बढ़ाकर 58 साल किया जा सकता है। तीनों सेनाओं के 15 हजार अफसरों को इसका लाभ होगा।

सोम, 13 सितंबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Defence, common retirement age, Armed Forces